Thomas Cup:73 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता India,14 बार की चैंपियन को हराया| वनइंडिया हिंदी

2022-05-15 1,155

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप का गोल्ड मेडल जीत लिया है। उसने खिताबी मुकाबले में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया। वह टूर्नामेंट के 73 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल खेल रहा था। बेस्ट ऑफ 5 फॉर्मेट के इस मुकाबले को भारत ने 3-0 से अपने नाम किया।

Indian men's badminton team has won the gold medal in Thomas Cup. They defeated 14-time champions Indonesia 3-0 in the title match. He was playing the final for the first time in the tournament's 73-year history. India won this match 3-0 in the best of 5 format.

Free Traffic Exchange